जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बालिका दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बालिका दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन
X

भीलवाड़ा | माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के एक्शन प्लान के निर्देशानुसार तथा अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सत्र न्यायाधीश) श्रीमान् अजय शर्मा के निर्देशन में सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, भीलवाड़ा में बालिका दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता शिविर तथा रैली का आयोजन किया गया है।

सचिव , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, विशाल भार्गव द्वारा बताया गया कि आज साक्षरता शिविर के दौरान अजय शर्मा, जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय द्वारा बालिका दिवस पर बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनने का महत्व तथा किस प्रकार जीवन में सफल हो सकते है के बारे में मोटिवेशन वार्ता की। उनके द्वारा बताया गया कि पुत्री टेंशन नही है वह टेन सन (दस पुत्रों) के बराबर है।

कार्यक्रम के अनुक्रम में स्कूल की बालिकाओं व दस्तक संस्था द्वारा नाटक प्रस्तुत किया गया जिसमें नारी सशक्तीकरण एव ंदहेज प्रताडना के कानूनों के बारे में बताया गया। कार्यक्रम के अंत में रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

कार्यक्रम में समापन पर स्थानीय विद्यालय की व्याख्याता बसंत पोरवाल द्वारा अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम में पीठासीन अधिकारी, स्थानीय विद्यालय अध्यापकगण, कर्मचारी उपस्थित थे।

Next Story