जिला स्तरीय क्रिकेट और रस्साकसी प्रतियोगिता का समापन

भादु (भेरूलाल गर्ग ) अखिल भारतीय गाडरी महासभा के सानिध्य में गाडरी समाज सुरास द्वारा आयोजित जिलास्तरीय क्रिकेट और रस्साकसी प्रतियोगिता का भव्य समापन हुआ। मंच संचालन पूरण मल गाडरी ने किया। ओमप्रकाश गाडरी ने बताया कि इस समारोह में मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष भीमराज गाडरी रहे, अध्यक्षता आयोजन समिति अध्यक्ष एवं प्रदेश महामंत्री भैरूलाल गाडरी सुरास ने की। विशिष्ट अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल गाडरी और जिंदल कंपनी से रोहित जोशी और पुर्व युवा जिलाध्यक्ष उदयलाल गाडरी रहें। क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल 32 टीमों ने भाग लिया विजेता रतनपुरा टीम को 21000 रूपए नगद और ट्राॅफी दी गई और उपविजेता चतरपुरा टीम को 11000 नगद और ट्राॅफी दी गई। रस्साकसी में कुल 36 टीमों ने भाग लिया विजेता पासंल टीम को 21000 रूपए नगद और ट्राॅफी दी गई और उपविजेता पायरा टीम को 11000 नगद और ट्राॅफी दी गई। समाज के हजारों समाजजनों ने भारी जोश और उत्साह के साथ शानदार भागीदारिता निभाईं। आयोजन समिति अध्यक्ष भैरू लाल गाडरी ने समाज को संगठित रहकर शिक्षा के स्तर को बढ़ाने और संस्कारवान बनने हेतु प्रोत्साहित किया अंत में धन्यवाद ज्ञापित कर सभा को स्थगित किया।
