जिला स्तरीय ग्रीन ग्रोथ एवं सतत विकास प्रतियोगिताएं आयोजित

भीलवाड़ा। पीएम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, बापूनगर में आज से ग्रीन ग्रोथ एवं सतत विकास विषय पर आधारित जिला स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत निबंध लेखन, आशु भाषण, चित्रकला एवं क्विज प्रतियोगिताएं संपन्न हुईं।
विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती सुनीता नानकानी ने बताया कि ब्लॉक स्तर पर प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले कुल 72 विद्यार्थियों ने जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लिया। प्रत्येक प्रतियोगिता में जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को 11,000 रुपये, द्वितीय स्थान पर 7,000 रुपये एवं तृतीय स्थान पर 5,000 रुपये का नगद पुरस्कार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रदान किया जाएगा।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) कैलाश सुथार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में विकसित भारत की अवधारणा को साकार करने के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत प्रत्येक नागरिक का दायित्व है कि वह पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक रहे।
कार्यक्रम समन्वयक श्रीमती स्नेहलता सनाढ्य ने बताया कि इस अवसर पर स्थानीय पार्षद लव कुमार जोशी, लाडो स्पोर्ट्स अकादमी के संस्थापक लक्ष्मण सिंह, एसडीएमसी सदस्य, जिला स्तरीय पर्यवेक्षक मंगलेश्वर शर्मा सहित निर्णायकों के रूप में भागचंद सोमानी, दिनेश शर्मा, विजय गुप्ता, पंकज जैन, बनवारी लाल काबरा, मंजू बाहेती, हरीश पंवार एवं रामेश्वर जीनगर उपस्थित रहे।
