सवाईपुर में जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ, प्रधान सिंह बेलवा ने किया उद्घाटन

सवाईपुर में जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ, प्रधान सिंह बेलवा ने किया उद्घाटन
X

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को 68 वीं जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता 17 व 19 वर्ष छात्र-छात्रा का शुभारंभ हुआ, जिसकी उद्घाटन कोटड़ी प्रधान करण सिंह बेलवा व विधानसभा संयोजक कन्हैयालाल जाट ने किया । उप प्रधानाचार्य राजकुमार शर्मा ने बताया कि स्थानीय विद्यालय में मंगलवार को 68 वीं जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता 17 व 19 वर्ष छात्र-छात्रा का शुभारंभ हुआ । उद्घाटन समारोह विद्यालय परिसर में आयोजित हुआ, उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि करण सिंह बेलवा प्रधान कोटड़ी रहेंगे, अध्यक्षता कन्हैयालाल जाट विधानसभा संयोजक ने की । विशिष्ट अतिथि प्रहलाद सेन मंडल अध्यक्ष, कैलाश चंद्र तिवारी पूर्व मंडल अध्यक्ष, अमरचंद गाड़री पूर्व सरपंच, धर्मचंद जीनगर महामंत्री, पूरण डीडवाना जिला अध्यक्ष एस.सी मोर्चा, शिव प्रकाश जिला उपाध्यक्ष एस.सी मोर्चा, सीआर प्रतिनिधि कैलाश वैष्णव, शिवराज जाट सरपंच बड़ला, लक्ष्मण गाड़री सरपंच उदलियास, शिवराज खटीक मंडल उपाध्यक्ष, युवा नेता भरत सिंह पडासोली, संतोष देवी बलाई सीआर, किशन जाट उप सरपंच, प्रियदर्शी पारीक, श्याम सुंदर श्रोत्रिय, शान्तिलाल आचार्य, घीसू पुरी आदि रहे । सभी अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया । मुख्य अतिथि प्रधान करण सिंह बेलवा ने ध्वजारोहण के साथ प्रतियोगिता के उद्घाटन की घोषणा की, वही अध्यक्ष कन्हैयालाल जाट ने खिलाड़ियों को शपथ दिलाई । प्रधान करण सिंह ने अपने संबोधन में खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलने के साथ ही हार से हताश नहीं होकर आगे बढ़ाने की बात कही । प्रतियोगिता का समापन 27 सितम्बर को होगा । मुख्य तकनीकी सलाहकार सूर्यपाल सुथार ने बताया कि प्रतियोगिता में 17 व 19 वर्ष छात्र-छात्रा में कुल 34 टीमों के 497 खिलाड़ीयों ने भाग लिया, वही 25 निर्णायकों लगाया गया । प्रातः कालीन सत्र के मैचों में 19 वर्ष छात्र में टैगोर पब्लिक स्कूल पोटला बनाम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेंद्र मार्ग भीलवाड़ा के बीच खेला गया, जिसमें राजेंद्र मार्ग की टीम 3-0 विजेता रही । 19 वर्ष छात्रा में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गांधीनगर, भीलवाड़ा बनाम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दौलतगढ़ के बीच खेला गया, जिसमें गाधी नगर की टीम 3-0 से विजय रही । 17 वर्ष छात्रा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुरास बनाम मेजबान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सवाईपुर के बीच खेला गया, जिसमें मेजबान सवाईपुर 2-0 विजय होते हुए सेमी फाइनल में पहुंची । 17 वर्ष छात्र में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शिवपुर बनाम सनमून पब्लिक स्कूल भीलवाड़ा के बीच खेला गया, जिसमें शिवपुर की टीम 8-0 से विजेता रही । 19 वर्ष छात्रा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़ला बनाम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धुवाला, करेड़ा के बीच खेला गया, जिसमें बड़ला 5-0 की टीम विजय बनी । सोमिला इंटरनेशनल स्कूल गंगापुर बनाम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बनकाखेड़ा के बीच खेला गया, जिसमें सोमिला 7-0 से विजेता रही । छात्र में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय लेबर कॉलोनी भीलवाड़ा बनाम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कबराडिया के बीच खेला गया, जिसमें लेबर कॉलोनी 4-0 से जीती । 17 वर्ष छात्रा में महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लेबर कॉलोनी, भीलवाड़ा बनाम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रताप नगर, भीलवाड़ा के बीच खेला गया, जिसमें प्रताप नगर 4-0 से विजेता रही ।।

Next Story