जिला स्तरीय जूनियर खो खो प्रतियोगिता 29 नवंबर को

X
By - vijay |26 Nov 2025 2:02 PM IST
भीलवाड़ा जिला खो-खो संघ के तत्वाधान में जिला स्तरीय ओपन जूनियर को को बालक बालिका खो खो प्रतियोगिता 29 नवंबर 2025 को 3:30 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भीमगंज खेल मैदान मोदी ग्राउंड पर आयोजित की जाएगी संध अध्यक्ष रामपाल चौधरी ने बताया कि चयनीत खिलाड़ी राज्य स्तरीय जूनियर खो खो प्रतियोगिता 6/12/25 से सवाई माधोपुर सीकर में आयोजित होगी संघ के सचिव माया कांत शर्मा ने बताया कि भीलवाड़ा जिला शाहपुरा व बदनोर के खिलाड़ी भी भाग लेंगे सभी खिलाड़ी अपने आयु प्रमाण पत्र व आधार कार्ड साथ में लेते आवे
Next Story
