अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस 2025 कार्यक्रम का जिला स्तरीय आयोजन

भीलवाड़ा । महिला अधिकारिता विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गुलमंडी भीलवाड़ा में किया गया। जिसके अंतर्गत विद्यालय की बालिकाओं के लिए पोस्टर, निबंध व स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाचार्य सुनीता जीनगर द्वारा की गई। उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश देकर बालिकाओं को बालिका शिक्षा का महत्व बताया। साथ ही समाज में बालिकाओं व महिलाओं के लिए अच्छी सोच विकसित करने पर प्रकाश डाला। सभी प्रतियोगिताओं में बालिकाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिताओं की निर्णायक विद्यालय की अध्यापिका अनीता राठौड़, प्रीति शर्मा व स्नेहलता पारिक रहे।

महिला अधिकारिता विभाग से मीनल विजयवर्गीय पर्यवेक्षक महिला अधिकारिता द्वारा बालिकाओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ दिलाई गई। स्लोगन, पोस्टर व निबंध प्रतियोगिता में अन्नु तेली, जैनब बानू व शिवानी चमार क्रमशः प्रथम रही। प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय रही बालिकाओं को फाइल फोल्डर, डायरी व ज्योमेट्री बॉक्स देकर पुरस्कृत किया गया। विजेता कंवर जेंडर स्पेशलिस्ट महिला अधिकारिता विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की रैली निकाल कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

Tags

Next Story