जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का समापन

जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का समापन
X

बड़लियास (रोशन वैष्णव)। स्वामी विवेकानन्द राजकीय मोडल विद्यालय कोटड़ी, जिला - शाहपुरा में 68 वी जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का समापन पंचायत समिति सदस्य बनवारी लाल शर्मा के मुख्य आथितेय में सम्पन्न हुआ। समारोह के अध्यक्ष संस्था प्रधान महावीर भट्ट एवम विशिष्ट अतिथि विभागीय प्रतिनिधी के रुप में शरबती गाडोदिया रा.बा.उ.मा.वि.कोटड़ी के प्रधानाचार्य उदय लाल स्वर्णकार, प्रतियोगिता संयोजक अनिल कुमार टेलर रहे। प्रधानाचार्य महावीर भट्ट ने अतिथियों का स्वागत करते हुये विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनायें दी। विभागीय प्रतिनिधि प्रधानाचार्य उदय लाल स्वर्णकार ने कहा कि हार के बाद ही जीत होती है। अत: हर खिलाड़ी को हमेशा आशान्वित होकर खेल को खेलना चाहिये।

मुख्य अतिथि कोटड़ी पंचायत समिति सदस्य बनवारी लाल शर्मा ने विजेता खिलाड़ियों को पारितोषिक प्रदान किये। शर्मा ने अगले वर्ष फुटबोॅल के टूर्नामेन्ट करवाने के लिये विभाग से आग्रह किया। टेबल टेनिस की 19 वर्षीय दलीय प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में मोडल स्कूल शाहपुरा प्रथम तथा रा.उ.मा.वि. लाम्बिया कला द्वितीय रही। 17 वर्षीय प्रतियोगिता में मोडल स्कूल शाहपुरा प्रथम और रा.उ.मा.वि.इटूण्दा द्वितीय रही।

उसी प्रकार छात्रा वर्ग 19 वर्ष में रा.उ.मा.वि. बामणिया प्रथम, मोडल स्कूल द्वितीय तथा 19 वर्षीय छात्रा वर्ग में प्रथम डोहरिया तथा द्वितीय बामनिया विद्यालय रहे।

Next Story