महिला आरक्षण की मांग को लेकर जिला महिला कांग्रेस ने दिया ज्ञापन

X

भीलवाड़ा । जिला महिला कांग्रेस ने महिलाओं के लिए 33% आरक्षण को प्रभावी रूप से लागू करने की मांग को लेकर आज जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष रेखा हिरण के नेतृत्व में यह ज्ञापन दिया गया, जिसमें कहा गया कि महिला सशक्तिकरण के लिए राजनीतिक, प्रशासनिक और अन्य क्षेत्रों में आरक्षण को पूरी तरह से लागू किया जाए। ज्ञापन में यह भी मांग की गई कि महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाए और सरकार की ओर से उचित कदम उठाए जाएं।

इस दौरान कई महिला कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिन्होंने इस मुद्दे पर अपनी एकजुटता दिखाई। महिला कांग्रेस ने चेतावनी दी कि अगर महिलाओं को उनका पूरा हक नहीं मिला तो वे आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगी।

ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रमुख रूप से रेखा हिरण, दीप मालविया, एड. सुशीला बैरवा, जुबेर खान, सुमन बागरा, आशिमा बानो सहित अन्य महिला कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहीं।

Tags

Next Story