जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिला कलक्टर की अध्यक्षता में सम्पन्न

भीलवाड़ा। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिला कलक्टर श्री जसमीत सिंह संधू की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित की गई। बैठक में सदस्य सचिव सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता खेमचन्द मीना ने सड़क सुरक्षा अभियान (01.01.2026 से 31.01.2026) की थीम ‘‘सीख से सुरक्षा-टेक्नोलॉजी से परिवर्तन‘‘ पर 6.म् रणनीती पर चर्चा की गई एवं पूर्व बैठक की अनुपालना रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।

बैठक में जिला कलक्टर श्री संधू ने पुर रोड़ पर कट बंद करने, विभिन्न क्रोसिंग का चिन्हीकरण कर डिवाईडरों पर स्वीस टाईप बोलार्ड एवं हेजार्ड मार्क लगाना, स्पीड ब्रेकर का चिन्हीकरण करके उनको हटाकर जेब्रा क्रोसिंग कराने के लिए नगर विकास न्यास एवं नगर निगम को निर्देशित किया गया। जिले के समस्त नेशनल हाईवे व स्टेट हाईवे व ग्रामीण एवं शहरी क्षैत्र की सड़को पर अवैध कट बन्द करना एवं अवैध कट को खोलने वाले व्यक्तियें के विरूद्व एफआईआर दर्ज कराने की कार्यवाही को निरन्तर किये जाने के निर्देश प्रदान किये गये।

जिले की समस्त सड़कों नेशनल हाईवे एवं स्टेट हाईवे पर स्थित 52 शराब की दुकानों का सत्यापन में शेष रही 12 दुकानों का सत्यापन कर अवैध शराब की दुकानों को बंद करवाने के निर्देश दिये गये।

शहरी क्षैत्र (09 ब्लेक स्पॉट) की सड़को पर निरीक्षण कर ब्लेक स्पॉट पर आवश्यक स्थाई एवं अस्थाई सुधार कार्य कराना एवं उनका भौतिक सत्यापन करना। जिले के समस्त राष्ट्रीय राजमार्ग (23 ब्लेक स्पॉट) की सड़को पर निरीक्षण कर ब्लेक स्पॉट पर आवश्यक सुधार कार्य कराना एवं उनका भौतिक सत्यापन करना। शहर की विभिन्न सड़कों/चौराहों पर ट्रेफिक लाईट को सुचारू रूप से संचालित रखने के निर्देश दिये गये एवं जेबरा क्रोसिंग, लाईनिग का कार्य व चौराहा विकसित करना एवं रंग-रोगन व सफाई का कार्य करने के निर्देश प्रदान किये गये।

जिले में छात्र-छात्राओं/आमजन को ट्रैफिक पार्क में यातायात नियमों की जानकारी प्रदान करने के लिए निर्देश दिये गये एवं 18 वर्ष से कम छात्र-छात्राओं को विद्यालय परिसर में वाहन लाने पर चालान बनाने एवं अभिभावको को समझाईश करने के निर्देश प्रदान किये गये।

उन्होंने गुड सेमिरिटन योजना को व्यस्त चौराहो, रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड, आपातकाल चिकित्सालय कक्ष, जिला कलेक्ट्रेट व दुर्घटना सम्भावित स्थलां पर बैनर-पोस्टर लगाकर 25,000 रू का पुरूस्कार देय योजना का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश प्रदान किये गये एवं नुक्कड़-नाटक के द्वारा भी योजना का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये गये।

iRAD सॉफ्टवेयर पर प्रविष्टियों का तत्काल निस्तारण करने के निर्देश प्रदान किये गये। जिले से गुजरने वाले नेशनल एवं स्टेट हाईवे पर नो पार्किंग जोन में वाहनों को खड़े करने वाले वाहन चालकों एवं विपरीत दिशा से आने वाले वाहनों के चालकों के विरूद्व छभ्।प्ध्त्ैत्क्ब् से समन्वय स्थापित कर समझाईश करना, चालान बनाना, चालकों के लाईसेन्स निलम्बित करना, निरन्तर पेट्रोलिंग करना व पेट्रोलिंग में लगाये वाहनों की संख्यात्मक प्रगति प्रस्तुत करने के निर्देश प्रदान किये गये।

टोल प्लाजा से गुजरने वाले, जिले में संचालित एवं खनिज क्षैत्र में चल रहे ट्रेक्टर, ट्रोलियों, अर्थमूवस व अन्य वाहनों पर अधिक से अधिक वाहनो पर रिफ्लेक्टर टेप लगाना। यातायात पुलिस विभाग द्वारा आवश्यकतानुसार हाईड्रोलिक क्रेन उपलब्ध कराने के लिए आमंत्रित निविदाओं में संवेदकों को भाग लेने हेतु प्रोत्साहित करते हुए पुनः निविदा की कार्यवाही कर हाईड्रोलिक क्रेन उपलब्ध कराने के निदेश प्रदान किये गये।

शहर की सड़कों से अजमेर चौराहा, बस स्टेण्ड चौराहा व विभिन्न स्थानों से दिन में भी निराश्रित पशुओं को काईन हाउस में पहुंचाने के निर्देश दिये गये। शहर के चौराहों पर अस्थाई एवं स्थाई दुकानदारों द्वारा सड़क पर अतिक्रमण हटाने एवं चौराहे का सौन्दर्यकरण करने के निर्देश दिये गये एवं आजाद चौक में दुकानदारों एवं ठेले वालों द्वारा हो रहे अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिये गये एवं महिला सुरक्षा के प्रचार-प्रसार के निर्देश दिये गये।

अधिकृत क्षमता से अधिक (ओवरलोड परिवहन) वाले भार वाहनों एवं सड़क सुरक्षा के नियमों का उल्लंघन किये जाने पर चालक लाईसेन्स निरस्त करना। बिना हेलमेट व शराब पीकर वाहन चलाने के विरूद्व चालान में बढ़ोतरी करना। जिले में प्रवेश होने वाले ओवरलोड वाहनों का समय निर्धारण करने के निर्देश प्रदान किये गये। बेतरतीब ढ़ंग से खडे प्राईवेट बसों का का चालान करना एवं वाहनो को सही जगह पर खडे करने हेतु वाहन चालक को पांबद करने के निर्देश दिये गये।

Tags

Next Story