जिला यूनेस्को एसोसिएशन कार्यकारणी की बैठक संपन्न

भीलवाड़ा । जिला यूनेस्को एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक नेहरू रोड स्थित कार्यालय में स्टेट फेडरेशन ऑफ यूनेस्को एसोसिएशन इन राजस्थान के प्रदेश संयोजक गोपाल लाल माली के सानिध्य व जिला यूनेस्को एसोसिएशन के अध्यक्ष चेतन मानसिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
इस बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश संयोजक गोपाल लाल माली ने जानकारी देते हुए कहा की जिला यूनेस्को एसोसिएशन द्वारा 8 अगस्त (क्रांति दिवस) के अवसर पर यूनेस्को द्वारा पूरे जिले में "प्लास्टिक छोड़ो आंदोलन" चलाया जाएगा। जिस तरह 8 अगस्त को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अंग्रेजों के खिलाफ भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत की थी इसी तर्ज पर प्लास्टिक छोड़ो आंदोलन चलाया जाएगा। आज जो सबसे बड़ी समस्या है वह प्लास्टिक मुक्त समाज की है। इसी को ध्यान में रखते हुए जवाहर फाउंडेशन के सहयोग व lnj ग्रुप के चेयरमैन रिजु झुनझुनवाला के निर्देशानुसार यूनेस्को द्वारा पूरे जिले में कपड़े के बैग वितरण किए जाएंगे। प्लास्टिक छोड़ो आंदोलन शहर के अलग-अलग हिस्सों में अनवरत जारी रहेगा। यह आंदोलन करीब 1 महीने तक चलेगा। इस अभियान में पहले महीने में तकरीबन 5000 बैग वितरण किए जाएंगे जो यह बैग बहुत ही मजबूत और कपड़े के बने होंगे जो लंबे दिनों तक चलते रहेंगे। इस आंदोलन के द्वारा यूनेस्को का एक छोटा सा प्रयास रहेगा कि भीलवाड़ा प्लास्टिक मुक्त हो और लोगों को स्वच्छ और स्वस्थ जीवन मिले ओर पर्यावरण को भी बचाया जा सके। इस बैठक में यूनेस्को द्वारा आगामी कार्यक्रमों को लेकर भी विशेष चर्चा की गई और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई। प्लास्टिक छोड़ो आंदोलन के तहत वेग वितरण के भी अलग-अलग पॉइंट निर्धारित किए गए।
इस अवसर पर जिला यूनेस्को एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश जैन, सचिव जगदीशचंद्र मूंदड़ा, दिनेश अरोड़ा, नंदकिशोर पारीक,कोषाध्यक्ष विशाल विजयवर्गीय, सह कोषाध्यक्ष हरनारायण माली, संगठन सचिव कमलेश जाजू, ओम उज्जवल, प्रवक्ता मधु लोढ़ा, तोताराम माली, विजय कोठारी, संजय शर्मा, अनिल कोठारी, विजय शंकर शर्मा, डॉ.शांतिलाल छापरवाल सहित यूनेस्को के कई सदस्य उपस्थित थे।
