महाविद्यालय में दिवेर युद्ध विजय दिवस समारोह 2024 संपन्न
बनेड़ा (( केके भण्डारी )) मेवाड़ की वीर भूमि में महाराणा प्रताप की महान वीरता और स्वतंत्रता संग्राम की स्मृति में दिवेर युद्ध विजय दिवस हेतु भाषण प्रतियोगिता के साथ समारोह का आयोजन दिनांक 18 सितंबर, 2024 को राजकीय महाविद्यालय बनेड़ा में किया गया । कार्यक्रम के अध्यक्ष प्राचार्य डॉ. (प्रो.) के.एल. मीणा ने बताया की यह कार्यक्रम 1582 में हुए ऐतिहासिक दिवेर युद्ध की विजय के उपलक्ष्य में मनाया गया है साथ ही इसमें महाराणा प्रताप के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सिद्धार्थ कुमार देसाई ने बताया की इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नई पीढ़ी को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप एवं अमर सिंह के बलिदान, उनकी स्वतंत्रता के प्रति अटूट संकल्प और वीरता से अवगत कराना है। कार्यक्रम का संचालन इतिहास के सहायक आचार्य सुबोध कुमार शर्मा द्वारा किया गया, शर्मा द्वारा मेवाड़ एवं दिवेर के इतिहास साथ ही महाराणा प्रताप के व्यक्तित्व पर विस्तृत प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम के भाषण प्रतियोगिता में महाविद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ के भाग लिया जिसमें प्रथम स्थान पर राहुल माली (बी. ए. भाग द्वितीय) रहे, द्वितीय स्थान पर कमलेश कुमावत (बी. ए. भाग तृतीय) रहे, वही तृतीय स्थान पर गायत्री रेगर (बी. ए. भाग द्वितीय) एवं राजराजेश्वरी कानावत (बी. ए. भाग तृतीय) संयुक्त रूप से रही ।कार्यक्रम में ज्योति रानी रिठोदिया, ऋतुराज टोंग्या एवं राजकुमार मीणा भी उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम मेवाड़ के गौरवशाली इतिहास और महाराणा प्रताप के शौर्य को सम्मानित करने का एक प्रयास है।