मंडल स्तरीय संस्कृत वाङ्मय पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह संपन्न

मंडल स्तरीय संस्कृत वाङ्मय पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह संपन्न
X

भीलवाड़ा। निंबार्क वैदिक संस्कृति समिति भीलवाड़ा द्वारा आयोजित मंडल स्तरीय संस्कृत वाङ्मय पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह आजाद नगर स्थित वैदिक एकेडमी सेकेंडरी स्कूल में हमीरगढ़ के उप जिला कलेक्टर झंवरलाल मित्तल के मुख्य आथित्यए संदीप ट्रक प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन गोपाल राठी की अध्यक्षता एवं निंबार्क आश्रम के महंत मोहन शरण जी के संरक्षण में संपन्न हुआ।

समारोह में आरएसडब्ल्यूएम मंडपम भीलवाड़ा के सीईओ हरीश जोशी उप महाप्रबंधक पंकज खंडेलवालए शुभम प्रोसेस प्राइवेट लिमिटेड के टेक्निकल हेड प्रमोद सुथारए समाज सेवी ओमप्रकाश सेनए पूर्व मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रहलाद पारीकए पूर्व सभापति नगर परिषद विश्वास जांगिड़ एवं पूर्व प्रधान कोटडी केसर सिंह चौधरी आदि विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

प्रदेश संयोजक डॉण् कृष्ण गोपाल जांगिड़ ने बताया कि संस्कृत वाङ्मय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में आगामी वर्ष हेतु तीन लाख छात्र.छात्राओं की संख्या पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। कार्यक्रम एवं प्रतियोगिता संयोजक वीरेंद्र कुमार जांगिड़ ने बताया कि समारोह में भीलवाड़ाए चित्तौड़गढ़ए अजमेरए ब्यावरए जोधपुर और पाली जिले के 119 छात्र छात्राएं एवं 53 संस्कृत प्रतिभाएं सम्मानित हुई। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय कवि भगवती लाल शर्मा कोटडी ने किया। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Tags

Next Story