कोटड़ी में दीपावली की रौनक, बाज़ारों में खरीदारों की भीड़

कोटड़ी(भीलवाड़ा) दीपावली के आगमन के साथ ही देश भर के बाज़ारों में खूब रौनक देखने को मिल रही है, ऐसा ही एक नज़ारा कोटड़ी में देखने को मिला जहां दुकानों पर खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ रही है। लोग इस खास त्योहार के लिए सजावट के सामान, कपड़े, मिठाई, और अन्य ज़रूरी चीजें खरीदने में व्यस्त हैं, जिससे बाज़ारों में उत्सव का माहौल है। बाज़ार रंग-बिरंगी झालरों, मिट्टी के दीयों, तोरणों और रंगोली के मैट से सजे हुए हैं। भारतीय बाज़ार में इस साल स्वदेशी सामानों की मांग अधिक है और चीनी उत्पादों की मांग में गिरावट देखी जा रही है। लोग हाथ से बने और पारंपरिक दीयों को प्राथमिकता दे रहे हैं।
दिवाली पर नए कपड़े पहनने का रिवाज़ है, इसलिए कपड़ों की दुकानों पर भी भीड़भाड़ है। धनतेरस और दिवाली के लिए लोग सोने और चांदी के आभूषण और बर्तन खरीद रहे हैं, जिससे ज्वेलरी की दुकानों पर भी खूब चहल-पहल है।
