दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम संपन्न

दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम संपन्न
X


भीलवाड़ा | भारत में वर्तमान समय में बैंकों का महत्व पहले से कहीं अधिक बढ़ गया है। आज बैंक केवल पैसा जमा–निकासी करने की जगह नहीं रहे, बल्कि आर्थिक एवं सामाजिक विकास की सबसे महत्वपूर्ण दूरी बन चुके हैं।यह विचार आज निखिल मोहन अंचल महा प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा जोधपुर क्षेत्र ने बैंकर्स क्लब भीलवाड़ा के दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम एवं सामयिक बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए।स्वागत क्लब के मुख्य संरक्षक आर सी लोढ़ा पूर्व कार्यकारी निदेशक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने किया एवं अभी हाल ही में बैंकों के विलय पर अपने सार गर्भित विचार प्रस्तुत किए।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए क्लब के अध्यक्ष डा राजेश कुमार भाकर उप महा प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।क्लब के उपाध्यक्ष अजय दुग्गल सहायक महा प्रबंधक राजस्थान ग्रामीण बैंक,सुरेंद्र कुमार बीरानी पूर्व उप महा प्रबंधक अंचल कार्यालय जयपुर बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी अपने विचार रखे।सचिव लक्ष्मी लाल गांधी ने भीलवाड़ा बैंकर्स क्लब की संक्षिप्त जानकारी प्रदान की।एवं आज प्रथम बार उपस्थित सदस्यों का माल्यार्पण से स्वागत कर क्लब की सदस्यता दी गयी।

कार्यकारिणी सदस्य मदन खटोड़ ने बैठक का संचालन करते हुए मनोरंजक खेल,एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी संचालन किया। संयुक्त सचिव डा हेमेंद्र कौशिक ओर महेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि ए टू जेड गेम में।प्रथम अजय दुग्गल ओर द्वितीय श्वेत गुप्ता रहे,वन टू ट्वेंटी गेम में प्रथम सुरेंद्र बीरानी ओर द्वितीय एम के शर्मा रहे,चेयर रेस की तरह आयोजित गेम में प्रथम प्रियांशी शर्मा ओर द्वितीय राजेश शर्मा रहे,चम्मच रेस में प्रथम रिद्धि अमित टुकलिया ओर द्वितीय गायत्री मोहंती एवं गुरप्रीत कौर रहे तन्मय कुमार कौशिक को अर्ली बर्ड का विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया।सांस्कृतिक कार्यक्रम में परिधि टुकलिया ओर प्रेक्षा पटेल ने सुंदर गुजराती गरबा प्रस्तुत कर वाह वाही लूटी,आदित्य कुमार सिंह मुख्य प्रबंधक ने गिटार पर दिल तोड़ के हंसती हो मेरा ओर तेरी मिट्टी में मिल जावा शानदार गीत प्रस्तुत किए।अजय दुग्गल, एस के बीरानी ओर मदन खटोड़ ने भी गीत प्रस्तुत किए।सबसे कम उम्र के बच्चे आरव शर्मा ने शिव तांडव नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम को ऊंचाइयां प्रदान की।कार्यक्रम में धनराज, नमिशकुमार(युनियन बैंक) रजनी राज, प्रतुल, गुरुप्रीत कौर, अमित टुकड़ियां अजय कुमावत (बैंक आफ बड़ौदा)गौरव नागपाल,श्रीकान्त(एच डी एफ सी)निरज शर्मा,सी पी

मेठी, अंकित नौलखा, अंकूर माहेश्वरी, आशुतोष मेहता (सी सी बी) राजेश शर्मा, प्रदीप शर्मा (अर्बन बैंक) अशोक टाक, अशोक मंगल (सेंट्रल बैंक,) तथा भीलवाड़ा स्थित पंजाब नेशनल बेंक भारतीय स्टेट बैंक सहित कई सहकारी एवं निजी क्षेत्र के बैंक अधिकारी सदस्य एवं इनके परिवार जन उपस्थित रहे।

Next Story