अष्टमी पर दियाड़ी पूजन आज भी और कल भी होगा

अष्टमी पर दियाड़ी पूजन आज भी और कल भी होगा
X

भीलवाड़ा। नवरात्रि पर गुरूवार को घर-घर कुलदेवी की आराधना की गई। देवी मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की गई। दर्शनों के लिए दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। वहीं अष्टमी का पर्व शुक्रवार दोपहर तक भी मनाया जाएगा और कई कस्बों में दियाड़ी पूजन होगा ।

नवरात्रि को लेकर गुरूवार शाम भीलवाड़ा, बनेड़ा सहित कई गांवों में दुर्गाष्टमी का पर्व मनाया गया। इस मौके पर कुलदेवी का पूजन किया गया। दियाड़ी के मौके पर घरों में लापसी, चावल व अन्य व्यजंनों का माता काेे भोग लगाया गया । कन्याओं का पूजन कर उन्हें श्रद्धानुसार उपहार दिये गये । जिले में कई जगह दुर्गाष्टमी का पर्व कल भी मनाया जाएगा । आज और कल शक्तिपीठों पर विशेष आयोजन रखे गए है । जाेेगणियां माता, कालिका माता, बंक्या राणी, भरक माता, बाड़िया का माता, घाटा रानी, धनोप माता आदि शक्तिपीठों पर सुबह से भक्तों का रैला पहुंचने लगा और क्रम रामनवमी तक जारी रहेगा । इनमें कई स्थानों पर मेले भर रहे है । धनोप माता, बंक्या राणी और जाेेगणियां माता में पदयात्रियों के जत्थे पहुंच रहे है । नवरात्रि के समापन कई गांवों में नेजे निकाले जायेंगे और पूर्णाहुति के आयोजन होंगे ।

Next Story