घर-घर पूजी दियाड़ी, माता की मूर्तियो का विसर्जन और रावण दहन होगा गुरवार को

भीलवाड़ा हलचल शारदीय नवरात्र का अंतिम दिन बुधवार को को जिलेभर में रामनवमी भक्ति के साथ मनाया इस अवसर पर मंदिरों और घर-घर में धार्मिक अनुष्ठान हुए। शक्तिपीठों और देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं का सुबह से ताता लगा रहा हे ।कलअष्टमी पर और आज नवमी पर पर कन्या पूजन का आयोजन हुआ। छोटी कन्याओं के चरण धोकर उन्हें देवी स्वरूप मानकर पूजन व भोजन कराया गया। भक्तों ने कन्याओं को उपहार दिए और उनसे आशीर्वाद लेकर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। घर-घर में दियाड़ी माता का पूजन किया हे चावल और लापसी बनाकर माता को भोग लगाया गया।गुरूवार को दहशरा पर्व मनाने के साथ ही शहर में तजाजी के चौक सहित चार जगहे रावण दहन होगा वही माता की मूर्तियो का विसर्जन किया जाएगा
महानवमी के मोके पर आज सुबह से जोगणिया माता, झांतला माता, चामुंडा माता, धनोप माता, घाटारानी, बंक्यारानी, भरक माता और बीजासन माता के मंदिरों में जयकारों के साथ भक्त पहुंच रहे हे । शहर के प्रमुख देवी मंदिरों में भी सुबह से रात तक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। रोडवेज बस स्टैंड स्थित दुर्गा माता शक्ति धाम, बाबा धाम, पुलिस लाइन स्थित संतोषी माता मंदिर, हरणी महादेव स्थित चामुंडा माता मंदिर इन सभी स्थानों पर दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा और वातावरण भक्तिमय हो गया।
बुधवार को महानवमी पर बाबा धाम में कन्याओं का पूजन किया । गुरुवार को दशहरा व विजयादशमी पर्व मनाया जाएगा। शहर में रावण दहन के 3 प्रमुख आयोजन होंगे। इनमें प्रमुख रूप से तेजाजी चौक में बड़ा आयोजन होगा। इसके अलावा लेबर कॉलोनी व सांगानेर में रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के पुतलों का दहन किया जाएगा।
