Mgh परिसर में सद्बुद्धि कीर्तन: डॉक्टर टीचर्स का आंदोलन 7वे दिन भी जारी
भीलवाड़ा (संपत माली) राजमेस मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर टीचर्स की हड़ताल आज सातवे दिन भी लगातार जारी।आज डॉक्टर्स टीचर्स ने महात्मा गांधी हॉस्पिटल के बाहर सद्बुद्धि कीर्तन करके विरोध प्रदर्शन किया। इनका कहना है कि सरकार ने बजट में राज्य सेवा नियम लागू करने की घोषणा की थी लेकिन अब इन नियमों को सभी डॉक्टर टीचर पर लागू न कर 1 अगस्त 2024 के बाद नियुक्त होने वाले डॉक्टर टीचरों पर ही लागू कर रहे हैं। इसको लेकर राजमेस मेडिकल कॉलेज के 950 डॉक्टर इसके विरोध में हड़ताल पर है। भीलवाड़ा में करीब 102 डॉक्टर इससे प्रभावित हो रहे हैं।हड़ताल कर रहे डॉ टीचर ने बताया कि हम लोगो की हड़ताल का आज सातवा दिन है।आज हमने इसी हड़ताल के तहत आज हमने सरकार के लिए सद्बुद्धि कीर्तन रखा है
डॉक्टर्स टीचर्स का कहना है की जब तक हमारी मांगे नहीं मान ली जाती तब तक यह हड़ताल इसी तरह जारी रहेगी।इस दौरान दौरान बड़ी संख्या में राजमेस से जुड़े डॉक्टर टीचर मौजूद थे, उन्होंने जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए।