रामनवमी पर पिपलेश्वर महादेव मंदिर में रक्तदान, हनुमान जन्मोत्सव पर होगा अखंड रामायण पाठ

भीलवाड़ा। शहर में धार्मिक आस्था और सामाजिक सेवा का एक अनुपम उदाहरण पेश करते हुए श्री महावीर हनुमान सेवा संस्थान द्वारा पिपलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में दो दिवसीय विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जहां 6 अप्रैल को रामनवमी के पावन अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर आयोजित होगा, वहीं 12 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में अखंड रामायण पाठ का आयोजन होगा।
संस्थान के अध्यक्ष राजेंद्र जी मूंदड़ा ने बताया कि "हनुमान जी केवल बल, भक्ति और बुद्धि के प्रतीक नहीं हैं, बल्कि वे समाज सेवा के आदर्श भी हैं। उनकी कृपा और आदर्शों से प्रेरणा लेकर हमने रक्तदान जैसे पुनीत कार्य को रामनवमी के साथ जोड़ा है। रक्तदान जीवनदान है और यह हमारे युवाओं को सेवा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देगा।"
सचिव परमेश्वर शर्मा ने जानकारी दी कि "हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व पर अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया जा रहा है। यह पाठ न केवल आध्यात्मिक जागरण लाएगा बल्कि समाज को एकजुट करने का भी कार्य करेगा। इस आयोजन में स्थानीय श्रद्धालु, भजन मंडलियां और युवा बड़ी संख्या में भाग लेंगे।"
प्रचार प्रसार मंत्री कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया, "यह सिर्फ एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि हनुमान जी की कृपा से प्रेरित एक सामाजिक पहल है। रक्तदान शिविर और अखंड रामायण पाठ – दोनों ही समाज के कल्याण के लिए हैं। हम सभी नागरिकों से आग्रह करते हैं कि वे इन आयोजनों में भाग लेकर पुण्य लाभ प्राप्त करें।"
इन आयोजनों की तैयारियों में कार्यकर्ता श्रवण शर्मा, राजेश शर्मा, सांवर अग्रवाल, राजू शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, गोपाल जाट, छोटू सिंह, जयंत शर्मा और दीपक माहेश्वरी तन-मन से जुटे हुए हैं।
यह आयोजन यह स्पष्ट करता है कि जहां श्रद्धा है, वहां सेवा का भाव भी होना चाहिए। श्री हनुमान जी की असीम कृपा से प्रेरित यह आयोजन समाज के लिए एक सुंदर संदेश है – कि भक्ति सिर्फ मंदिरों में नहीं, बल्कि जनसेवा में भी दिखाई देनी चाहिए।