101 यूनिट किया ब्लड डोनेट

भीलवाड़ा |मुस्लिम रॉयल्स ग्रुप भीलवाड़ा के चेयरमैन शाहबुद्दीन शेख ओर वाइस चेयरमैन मोहम्मद अली मंसूरी ने बताया कि जिले के सबसे बड़े महात्मा गांधी हॉस्पिटल में वर्तमान समय में रक्त की भारी कमी हो रही हे ब्लड बैंक द्वारा बताया गया कि रक्त की अति आवश्यकता हे मुस्लिम रॉयल्स ग्रुप भीलवाड़ा ने तुरंत बल्ड बैंक के आग्रह पर आपातकालीन ब्लड डोनेशन कैम्प आज महात्मा गांधी हॉस्पिटल ब्लड बैंक में आयोजित करवाया जिसमें सभी धर्म और समाज के युवाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया कल ही ब्लड की कमी की जानकारी मिली और आज तुरंत कैम्प आयोजित करवा दिया जिसमें 101 रक्तदाताओं ने आपातकालीन स्थिति में रक्त देकर मिसाल कायम की हे
ग्रुप के संरक्षक हमीद रंगरेज और नफीस मुल्तानी ने बताया कि युवाओं में आज के कैम्प के प्रति जोश देखा गया ओर रक्तदान के प्रति जज्बा देखने को मिला
मुस्लिम रॉयल्स ग्रुप के हाजी मोहम्मद उमर डायर,हाजी अकरम छिपा, अली शेख, रिजवान बागवान,अजहरुद्दीन शेख,हाजी मुजीबुर्रहमान डायर,सैय्यद कंवर अली,हाजी असलम सिलावट,हाजी रजा छिपा,हाजी निजाम शेख,मोहम्मद आसिफ मेवाफरोश,कय्यूम मोहम्मद सक्का,मोहम्मद यासीन घोसी,जावेद काजी,रफीक पठान, मोहसिन मंसूरी, शाहिद देशवाली, वसीम अंसारी, उमर नागौरी मौजूद रहे
मुस्लिम रॉयल्स ग्रुप के सरक्षक हमीद रंगरेज, मोहम्मद अली मंसूरी,नफीस मुल्तानी,हाजी मोहम्मद उमर डायर ने पूरे ग्रुप के साथ मिलकर कैम्प को कामयाब किया
