जैन युवा सेवा संस्थान की प्रेरणा से किया नेत्रदान

जैन युवा सेवा संस्थान की प्रेरणा से किया नेत्रदान
X

भीलवाड़ा पुनीत / मनोज कुमार जैन पुत्र राजेंद्र कुमार जैन मंगला चौक निवासी भीलवाड़ा का निधन हो गया। जिस का नेत्रदान जैन युवा सेवा संस्थान और लायंस क्लब टेक्सटाइल सिटी भीलवाड़ा द्वारा करवाया गया l दुख की इस घड़ी में भी परिवार जन ने अंधत्व निवारण के लिए नेत्रदान करने का निर्णय लेकर पुण्य का कार्य किया। मंत्री पीयूष खमेसरा ने बताया कि नेत्र दान किरण धर्मीचंद बाफना कि प्रेरणा से हुआ जैन युवा संस्थान के संरक्षक प्रमोद सिंघवी, ललित लोढ़ा, सुनील अचलिया, गौरव तातेड, सचिन चपलोत,कमलेश मेहरा, का सराहनीय सहयोग रहा।परिवार के सदस्यों की सहमति से नेत्रदान करने का निर्णय लेकर बहुत ही पुण्य का काम किया। नेत्रदान प्रभारी लायन राकेश पगारिया

ने बताया कि नेत्रों का उत्सर्जन कार्य आई बैंक सोसाइटी आफ राजस्थान भीलवाड़ा चेप्टर के नेत्र सहायक चेतन भट द्वारा महात्मा गांधी हॉस्पिटल में नेत्रों का उत्सर्जन कर कॉर्निया प्राप्त कर आई बैंक सोसायटी आफ राजस्थान जयपुर भिजवाया गया। जहां पर दो नेत्रहीन व्यक्तियों को नेत्र ज्योति प्रदान करने का पुनीत कार्य किया जाएगा। लायन पगारिया ने बताया है कि इस कार्य मे लायंस क्लब टेक्सटाइल सिटी के लायन रमेश कांकरवाल एवं अनिल गगर और जैन युवा सेवा संस्थान का विशेष सहयोग रहा

Next Story