सिंगोली चारभुजा में दान पात्र खोला

सिंगोली चारभुजा में दान पात्र खोला
X

आकोला ( रमेश चंद्र डाड) सिंगोली चारभुजा में देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त गिरीश बच्चानी के सानिध्य में दान पात्र खोला गया। मंदिर प्रबंधक अर्जुनसिंह सौलंकी ने बताया कि दान पात्र से 4 लाख 70 हजार रुपए बैंक ऑफ बड़ौदा सिंगोली के खाते में जमा कराये, मंगलवार को भी गिनती जारी रहेगी। इस अवसर पर देवस्थान विभाग के निरीक्षक द्वितीय भोजराज अग्रवाल, वरिष्ठ सहायक विजय आशीवाल, वरिष्ठ सहायक सीताराम मीणा, रामप्रसाद सेवागीर, बैंक ऑफ बड़ौदा सिंगोली के केशियर सुजीतकुमार सहित चारभुजानाथ महिला मंडल के सदस्य उपस्थित थे।

Tags

Next Story