डांग मंदिर में सवा लाख दीपों से दीपदान, हनुमान जी को लगाया छप्पन भोग

बागोर कैलाश शर्मा:- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर डांग का हनुमान मंदिर घोड़ास में सवा लाख दीपो से दीपदान किया हनुमानजी को छप्पन भोग लगाया।
लालूराम कुमावत ने बताया कि पुजारी महंत साकेत बिहारी दास महाराज के सानिध्य में डांग का हनुमान मंदिर पर कार्तिक पूर्णिमा महोत्सव आयोजित हुआ बुधवार प्रातः इक्यावन गांवों की प्रभात फेरी निकाली गई, धार्मिक अनुष्ठान, पाठ, भजन एवं पूजन आदि का आयोजन हुआ
कार्तिक पूर्णिमा महोत्सव का उद्देश्य कार्तिक मास की आध्यात्मिक परंपराओं एवं पुण्य तिथियों के महत्व को जनमानस में जागृत करना है। कार्यक्रम में श्रद्धालुओं के लिए प्रभात फेरी, कथा-वाचन, सरोवर पूजन व धार्मिक पाठ कराये गए
आयोजन समिति के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा को विशेष पुण्य काल माना गया है तथा इस अवसर पर सामूहिक धार्मिक अनुष्ठान, स्नान व पूजन करना शुभ माना जाता है। शाम को गोविन्द सरोवर,समाधि स्थल, महामृत्युंजय महादेव मंदिर,शनिदेव मंदिर सहित पूरे स्थल पर एक लाख दीपो से दीपदान किया।हनुमानजी को छप्पन भोग लगा महाआरती कर महाभोज का आयोजन हुआ।
प्रशासन की व्यवस्था माकूल रही।
कानून व्यवस्था बनाए रखने आठ थानों से जाब्ता लगाया गया। इस दौरान मांडल उपखंड अधिकारी संजना जोशी,लोग मंगल सेवा समिति के अध्यक्ष भैरूलाल पारीक,मांडल प्रधान शंकर लाल कुमावत, पूर्व प्रधान गोपी सारस्वत, चंद्र देव आर्य, चांदमल भलावत, लादू लाल शर्मा, मदन लाल राव, कैलाश शर्मा,प्रकाश त्रिपाठी ईरास,श्रवण शर्मा सहित आसपास के क्षेत्र अन्य जिलों से भक्तगण मौजूद रहे।
