राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गेगा का खेड़ा में कंप्यूटर और पेरिफेरल यूनिट का दान

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गेगा का खेड़ा में कंप्यूटर और पेरिफेरल यूनिट का दान
X


आकोला (रमेश चंद्र डाड) कस्बे के निकटवर्ती गेगा का खेड़ा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बीयॉर्स इंटरनेशनल चैरिटेबल फाऊंडेशन ने विद्यालय को कंप्यूटर व पेरिफेरल यूनिट भेंट किए। इस मौके पर संस्था की अध्यक्षा प्रेक्षा मेहता, संरक्षक कमल जैन, चेयरमैन हितेश काकाणी (ICSI), और सदस्य वरुण काबरा,अदिति जैन, उपस्थित रहे। यह पहल छात्रों को डिजिटल शिक्षा के अवसर प्रदान करेगी, जिससे उनकी पढ़ाई में सुधार होगा और उनका भविष्य रोशन होगा। विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्र सिंह राजपूत ,स्टाफ और छात्रों ने इस महत्वपूर्ण योगदान के लिए फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया।

Next Story