विद्यालयों को कंप्यूटर सेट व फर्नीचर भेंट

भीलवाड़ा। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पीथास में शिक्षाविद दलपत सिंह गेलड़ा की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर विमला देवी व राज कुमार गेलड़ा की ओर से विद्यालय को कंप्यूटर सेट भेंट किए गए। इसके साथ ही राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय को फर्नीचर हेतु राशि प्रदान की गई।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में आनंद कुमार जायसवाल, राधेश्याम मीणा, सोनाली सिंगल, लक्ष्मी खटीक, रामदयाल पुरोहित, मदनलाल खटीक, मंजू बंसल, भावना शर्मा, डिंपल शर्मा, पुष्पेंद्र डागरीवाल सहित अनेक शिक्षकगण व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
सुरेश कुमार पारीक ने भामाशाह का परिचय देते हुए कहा कि गेलड़ा परिवार का विद्यालय के प्रति सहयोग सराहनीय रहा है। जब भी विद्यालय को उनकी आवश्यकता होती है, वे तत्परता से सहयोग प्रदान करते हैं।
कार्यक्रम के अंत में संस्था प्रधान इन्द्र पाल सिंह चुंडावत ने भामाशाह व उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
