श्री कोटड़ी श्याम मंदिर में कमरा निर्माण की सहायता राशि भेट

X
By - vijay |5 Dec 2025 11:33 PM IST
आकोला (रमेश चन्द डाड) कोटडी में श्री चारभुजा मंदिर परिसर में निर्मित वातानुकूलित धर्मशाला निर्माण के अंदर एक कमरे निर्माण के लिए सहायता राशि कोटड़ी श्याम चारभुजा मंदिर ट्रस्ट में सीताराम रामकन्या देवी कास्ट आमा वालों ने एक कमरा निर्माण के लिए 351000 रुपए की सहायता राशि सप्रेम भेंट किया। इस अवसर पर मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी सहित आदि मौजूद थे।ओम प्रकाश छापरवाल ने भेंट करने वाले परिवार को दुपट्टा पहना कर उनका स्वागत किया।
Next Story
