डॉ. अदिति को मिली कंप्यूटर साइंस में पीएचडी

भीलवाड़ा |डॉ. अदिति तुलछिया ने कंप्यूटर साइंस विषय में पीएच.डी. की उपाधि प्राप्त की है। उन्होंने यह उपाधि राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा से प्रदान की है। उनका शोधकार्य "ऐन इंप्रूव्ड प्रेडिक्टिव एनालिसिस ऑफ ब्रेन ट्यूमर एंड ओवरऑल सर्वाइवल प्रिडिक्शन" विषय पर डॉ. मोनिका राठौड़ के निर्देशन में पूर्ण हुआ।
डॉ. तुलछिया के शोध का उद्देश्य ब्रेन ट्यूमर की अधिक सटीक पहचान एवं रोगी की जीवन प्रत्याशा का पूर्वानुमान लगाना रहा, जो चिकित्सा और तकनीकी क्षेत्र के संगम में एक महत्वपूर्ण योगदान माना जा रहा है।
वर्तमान में वे संगम यूनिवर्सिटी, भीलवाड़ा में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। उनके नाम अब तक 10 शोध पत्र, 4 कॉन्फ्रेंस पेपर तथा 3 पेटेंट दर्ज हैं। वे तीन बार यूजीसी-नेट उत्तीर्ण कर चुकी हैं और गेट परीक्षा भी सफलतापूर्वक पास कर चुकी हैं। उन्हें 9 वर्षों का समृद्ध शिक्षण अनुभव प्राप्त है।