डॉ .सुमित अरोड़ा बने पीडियाट्रिक सोसायटी भीलवाड़ा के सेक्रेटरी

भीलवाडा इंडियन एसोसिएशन ऑफ पीडियाट्रिक्स की भीलवाड़ा ब्रांच की नई कार्यकारिणी का गठन होकर प्रेसिडेंट डॉ. एस. एल. रांका, सेक्रेटरी डॉ.सुमित अरोड़ा एवं ट्रेजरार डॉक्टर पी.सी.सोनी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। शनिवार शाम आयोजित समारोह में नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को पूर्व EB CIAP डॉ. अतुल हेडा ने शपथ दिलाई शपथ ग्रहण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बांगड़ हॉस्पिटल में कार्यरत शिशु रोग विशेषज्ञ तथा नवनिर्वाचित सेक्रेटरी डॉ. सुमित अरोड़ा जिन्हे हाल ही मेंआयोजित IAP में यंगअचीवर्स अवॉर्ड प्राप्त हुआ है, ने विश्वास दिलाया की पीडियाट्रिक सोसायटी भीलवाड़ा का जो पौधा पूर्व कार्यकरिणी ने लगाया है उसे पल्लवित कर पेड़ बनाने की जिम्मेदारी हम बखूबी निभाएंगे।
उन्होंने पूर्व कार्यकरिणी के पदाधिकारी डॉ. शंकर धाकड़, डॉ.कुलदीप राजपूत डॉ. राजेश छापरवाल का भी धन्यवाद किया। डॉ. अरोड़ा ने कहा कि IAP के बैनर तले कई तरह के सामाजिक सरोकार बढ़ाते हुए शिशु स्वास्थ्य के प्रति नवीनतम तकनीकी अपना कर अवेयरनेस बढ़ाएंगे तथा शिशु स्वास्थ्य कार्यों में गति लेकर आएंगे कार्यक्रम में महात्मा गांधी हॉस्पिटल जयपुर से आए डॉ. संजय खत्री डॉ. सत्येन हेमराजानी, डॉ. अजय ग्रोवर ने विभिन्न शिशु रोग एवं उपचार संबंधी शैक्षणिक व्याख्यान दिए। इस अवसर पर कई वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेश मालू डॉ. ए .एल. पांड्या ,डॉ. पीसी बाहेती, डॉ मुकेश जैन, डॉ. नीरज जैन आदि भी उपस्थित रहे।
