डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर महापरिनिर्वाण दिवस 6 को

डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर महापरिनिर्वाण दिवस 6 को
X

भीलवाड़ा । डॉ अंबेडकर विचार मंच के जिला महासचिव मोतीलाल सिंघानिया ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी डॉ. अंबेडकर विचार मंच, संविधान बचाओ शंकर समिति एवं भीम आर्मी के संयुक्त तत्वाधान में भारत रत्न संविधान निर्माता डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस 6 दिसंबर को भीलवाड़ा में मा. प्यारेलाल खोईवाल की अध्यक्षता में कार्यक्रम सम्पन्न होगा। उक्त कार्यक्रम को लेकर तैयारियां की जा रही हैं ।

6 दिसंबर 1956 को डॉ. बाबासाहेब का महापरिनिर्वाण हो गया, इसके संबंध में भारत ही नहीं, पूरे विश्व में महापरिनिर्वाण दिवस मनाया जाता है एवं बाबासाहेब की विचारधारा और उनके कार्यों को याद किया जाता है। जिला प्रशासन भीलवाड़ा द्वारा भी बाबा साहब को इस दिन याद किया जाता है।

6 दिसंबर को रैली दोपहर 2.30 बजे सांगानेरी गेट से शुरू होकर, मुख्य मार्गों से होते हुए, डॉ अंबेडकर सर्किल, रेलवे स्टेशन पहुंचकर, डॉ अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण/ पुष्प अर्पित कर, रैली आमसभा में परिवर्तित होगी। जिसमें डॉ बाबासाहेब की जीवनी पर वक्ताओं द्वारा उद्बोधन किया जाएगा। जिसमें जिले भर से विद्यार्थी युवा बेरोजगार मजदूर किसान महिलाएं कर्मचारी अधिकारी सहित कई बुद्धिजीवी शामिल होंगे।

Tags

Next Story