डॉ. सी. एम. यादव एक्सीलेन्स इन एक्स्टेंशन अवार्ड से सम्मानित

डॉ. सी. एम. यादव एक्सीलेन्स इन एक्स्टेंशन अवार्ड से सम्मानित
X

भीलवाड़ा - कृषि विज्ञान केन्द्र भीलवाड़ा के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. सी. एम. यादव को पशुपालन के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए डेयरी एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, उदयपुर एवं कृषि पर्यावरण विकास सोसायटी, रामपुर उत्तरप्रदेश के संयुक्त तत्त्वावधान में वैश्विक विकास के लिए कृषि खाद्य प्रौद्योगिकी, जैविक और अनुप्रयुक्त विज्ञान में उभरते मुद्दे-2025 पर आयोजित 12 वीं अन्तर्राष्ट्रीय सेमीनार दिनांक 15 से 17 नवम्बर 2025 में एक्सीलेन्स इन एक्स्टेंशन अवार्ड से नवाजा गया। डॉ. यादव को यह पुरस्कार अन्तर्राष्ट्रीय सेमीनार के मुख्य अतिथि पेसिफिक ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. बी. पी. शर्मा, कुल सचिव अशोक कुमार, कृषि पर्यावरण विकास सोसायटी, रामपुर उत्तरप्रदेश के अध्यक्ष डॉ. छत्रपाल सिंह तथा डेयरी एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय उदयपुर के अधिष्ठाता डॉ. लोकेश गुप्ता के कर कमलों द्वारा प्रदान किया गया। डॉ. यादव को प्रसार शिक्षा निदेशालय, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर के निदेशक डॉ. आर. एल. सोनी ने शुभकामनाएँ प्रेषित की है।

Next Story