आयुर्वेद स्नातक से आसींद उपखंड अधिकारी बने डॉ. परमजीत सिंह का सम्मान

भीलवाड़ा। जोधपुर निवासी एवं सरदारशहर आयुर्वेद महाविद्यालय से स्नातक डॉ. परमजीत सिंह ने सलूम्बर से स्थानांतरण के उपरांत हाल ही में भीलवाड़ा जिले के आसींद में उपखंड अधिकारी (SDM) पद का कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर विश्व आयुर्वेद परिषद चित्तौड़ प्रांत, बिजोलिया क्षेत्र के आयुर्वेद चिकित्सकों एवं उनके सहपाठियों द्वारा आसींद में उनका आत्मीय स्वागत व सम्मान किया गया।
सम्मान कार्यक्रम में विश्व आयुर्वेद परिषद चित्तौड़ प्रांत के संयोजक डॉ. संजय कुमार नागर, डॉ. अजय यादव, डॉ. प्रमोद मीणा, डॉ. दिलीप सिंह परमार सहित कई सहपाठी चिकित्सकों ने सहभागिता की। सभी ने डॉ. सिंह को पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर परिषद प्रतिनिधियों ने आशा जताई कि डॉ. सिंह अपने प्रशासनिक पद पर रहते हुए आयुर्वेद चिकित्सा सेवाओं को और अधिक सशक्त बनाएंगे तथा क्षेत्रीय जनस्वास्थ्य के लिए समर्पित भाव से कार्य करेंगे।
डॉ. परमजीत सिंह ने सभी सम्मानकर्ताओं के प्रति आभार जताते हुए कहा कि वे सेवा, निष्ठा एवं आयुर्वेद के उत्थान के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।