डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल का किया स्वागत

डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल का किया स्वागत
X

आकोला ( रमेश चंद्र डाड) भीलवाड़ा की पावन धरती और वस्त्र नगरी ने एक ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री, राज्यसभा सांसद एवं राजस्थान प्रदेश प्रभारी डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल का प्रथम बार आगमन पर भव्य स्वागत किया।

यह गरिमामय स्वागत समारोह अंतरराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन (IVF), जिला भीलवाड़ा के तत्वावधान में आयोजित किया गया, जिसमें वैश्य समाज की सैकड़ों प्रतिष्ठित हस्तियां और युवा शक्ति ने एकजुट होकर अपनी भागीदारी निभाई।

इस मौके पर IVF संभाग अध्यक्ष एवं भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल ने डॉ. अग्रवाल का पुष्पहारों, शॉल एवं श्रीफल के साथ आत्मीय स्वागत किया और उन्हें वैश्य समाज की ओर से पत्र भेंट किया।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए IVF युवा संभाग अध्यक्ष श्री देवेंद्र कुमार डाणी ने बताया कि यह अवसर ना केवल सम्मान का था, बल्कि वैश्य समाज की एकता, संगठन और सामाजिक चेतना का सशक्त प्रदर्शन भी था। उन्होंने बताया कि समाज के प्रबुद्ध प्रतिनिधियों, वरिष्ठों एवं युवाओं ने पूरे उत्साह के साथ इस आयोजन को सफल बनाया।

इस ऐतिहासिक अवसर पर IVF के प्रदेश मंत्री एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य कल्पेश चौधरी, संभाग अध्यक्ष देवेन्द्र डाणी, युवा जिलाध्यक्ष आशीष अग्रवाल, प्रेमस्वरूप गर्ग, अंकित सोमाणी, चेतन अग्रवाल, अशोक अजमेरा, श्यामसुंदर सोमानी, मनोज पलोड, नंदलाल बाहेती, दिलीप हिंगड, संजय सोडाणी, राजेंद्र बल्दवा, रमेश मूंदड़ा, ओमप्रकाश काबरा, महेश राठी, प्रमोद काबरा, विकल्प कोगटा, हर्ष राठी, सचिन काबरा, अरुण बियानी, सुधीर अजमेरा, त्रिदेव मूंदड़ा, वैभव बाहेती, अखिल झवर, मितेश सोडाणी, योगेश हेडा, पंकज पोरवाल, अतुल काबरा, सत्यप्रभा सोमानी, पूजा सोमानी, चंदा जागेटिया, सोनिया सोडाणी, आलोक पलोड, हरीश पोरवाल, रोनक भदादा सहित कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल ने अपने संबोधन में वैश्य समाज की भूमिका को राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि समाज की एकजुटता और संगठित कार्यशैली से सामाजिक विकास को नई दिशा दी जा सकती है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन के कार्यों की सराहना करते हुए युवाओं को नेतृत्व की भूमिका निभाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन और स्मृति चिन्ह भेंट कर अतिथियों को सम्मानित किया गया। संपूर्ण आयोजन में समाज के सभी वर्गों का सहयोग अत्यंत सराहनीय रहा।

Tags

Next Story