मसूदा विधायक कानावत ने आयुर्वेदिक चिकित्सा के महत्व पर किया जोर

फूलियाकलां राजेश शर्मा। मसूदा विधायक वीरेंद्र सिंह ने सभी को प्राचीन काल से उपयोग में होती आ रही आयुर्वेदिक चिकित्सा का महत्व बताया और साथ ही लोगो को ज़्यादा से ज़्यादा आयुर्वेदिक चिकित्सा को उपयोग में लेने हेतु जाग्रत किया। साथ ही विधायक कानावत ने इन सालों में चिकित्सा क्षेत्र में हुए विकास को बताया कि मसूदा सीएचसी उप जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नत, भिनाय सीएचसी मॉडल सीएचसी में क्रमोन्नत, विजयनगर में 2 जनता क्लिनिक प्रारम्भ, विजयनगर में जन औषधि केंद्र प्रारंभ, मसूदा और विजयनगर में सोनोग्राफी मशीन प्रारंभ,
बांदनवाड़ा सीएचसी 50 बेड में क्रमोन्नत, मसूदा उप जिला चिकित्सालय के लिए 35 करोड़ का बजट आवंटन, विजयनगर उप जिला चिकित्सालय के भवन निर्माण कार्य प्रगति पर, भिनाय सीएचसी के लिए भवन निर्माण कार्य अतिशीघ्र प्रारंभ, मसूदा में नर्सिंग कॉलेज अतिशीघ्र प्रारंभ, मसूदा में आर्युवेदिक चिकित्सालय का कार्य प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक सहित मसूदा मंडल के सभी भाजपा कार्यकर्ता हुए शामिल। कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता गणपत रावत, मंडल अध्यक्ष विजय सिंह रावत, पूर्व मंडल अध्यक्ष योगेन्द्र राठौड़, जिला किसान मोर्चा उपाध्यक्ष हरि सिंह राठौड़, मंडल उपाध्यक्ष खुमान सिंह राठौड़, मंडल महामंत्री मनोज जेथलिया, पूर्व चेयरमैन पुष्कांत धुत, जसराज पंवार, जीतू , पीरु देवमाली, ईश्वर हनुतिया, लादू फौजी, मनीष जोशी, कमलेश सहित भाजपा के कार्यकर्ता, AEN राजेश एवं आर्युवेदिक चिकित्सालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।
