बारिश में नाले की दीवार ढही,खुली घटिया निर्माण की पोल

बारिश में नाले की दीवार ढही,खुली घटिया निर्माण की पोल
X

भीलवाड़ा। सांगानेर कॉलोनी स्थित वार्ड नंबर 55 आकाशदीप शोरूम के पीछे गंदगी से अटा पड़ा नाला सफाई अभाव तथा घटिया निर्माण के कारण नाले की दीवार पहली ही बारीश में टूट गई ।

वार्ड वासी सुरज सिह भाटी ने बताया कि लंबे समय से नाला गंदगी से अटा पड़ा था इस बारे में कई बार समस्या को लेकर नगर निगम के अधिकारीयों और स्थानीय पार्षद को अवगत कराया लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हो पाया है। इस सीजन की पहली बारिश में ही नाले के ऊपर बनाई गई दीवार पूरी तरह से टूट कर ढह गई है।

वही नाले के आसपास सीसी सड़क भी धंस गई है।जिसके चलते बारीश के दिनों में जनहानि होने की आशंका बनी हुई है।

Tags

Next Story