बारिश के कारण मन्दिर मे भरा नाले का पानी

X
भीलवाड़ा |भवानी नगर पुलिस चौकी में स्थित सगस जी महाराज का मंदिर है जिसके पास नाले की सफाई न होने के कारण पानी भर गया है नगर परिषद को नाले के लिए 4 से 5 बार पहले भी कंप्लेंट की थी लेकिन नाले की सफाई नहीं हुई पिछले 2 वर्षों से नाले की सफाई नहीं हुई है जिसके कारण मंदिर में नाले का पानी भरा हुआ है और ना ही मंदिर में पूजा आरती हो पा रही है अब जब तक नाले की सफाई का समाधान नहीं होगा तब तक मन्दिर मे पानी भरा रहेगा जिस से पूजा आरती भी नही हो पाएगी
Next Story