रामपुरिया में नालियां चोक,गलियों में जलभराव व गंदगी का अंबार

रामपुरिया में नालियां चोक,गलियों में जलभराव व गंदगी का अंबार
X

भीलवाड़ा । रामपुरिया में जगह-जगह नाली चोक होने के कारण गंदा पानी गलियों में भरा हुआ है। इससे लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। ऐसे में इस कीचड़़ से गुजरने पर गंदे पानी की छीटें लोगों पर उछलते है । इस समस्या की ओर स्थानीय ग्राम पंचायत व जनप्रतिनिधि ध्यान नहीं दे रहे हैं।

रामपुरियों के रहने वाले रामदेव गुर्जर ने बताया कि गांव में नालियां चोक हो रही है जिससे गलियों में पानी एक से डेढ फीट तक पानी भर गया जो कीचड़़ में तब्दील हो गयाा। स्कूलों बच्चों और बुजुर्गों का निकलना मुश्किल हो रहा है । यदि पंचायत द्वारा साफ -सफाई करवा दी जाए तो कुछ हद तक समस्या खत्म हो सकती है। स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे भी मजबूरन गंदे पानी से होकर गुजरते हैं। गलियों में चारों तरफ गंदगी पसरी है। जगह जगह नालियां पटी हैं। घरों का पानी गलियों पर बहता है। नियमित साफ-सफाई नहीं होने से हर तरफ नाली का पानी सड़कों पर बहता है। वहीं गंदगी के कारण मच्छर भी तेजी से पनप रहे है। इससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नालियों में मलवा अधिक भरा होने के कारण सही तरीके से साफ नहीं हो पाती है।

Tags

Next Story