"साकार" हुआ फौजी बनने का सपना,रैली से हुआ स्वागत

साकार हुआ फौजी बनने का सपना,रैली से हुआ स्वागत
X

गंगरार "साकार" हुआ फौजी बनने का सपना, रैली से हुआ स्वागत, एम-टू नि:शुल्क शिक्षण अभियान द्वारा मंगलवार को भारतीय सेना में चयनित हुए बालमुकुंद गाडरी के सम्मान में " विजय यात्रा " का भव्य आयोजन किया गया। इस अभियान से तैयारी कर सेना में चयनित हुए फौजी द्वारा कठोर ट्रैनिंग के बाद प्रथम बार आगमन पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

रैली की शुरुआत अंबेडकर सर्किल स्टेशन से प्रारंभ कर, गंगरार के मुख्य मार्ग से गुजरते हुए रामदेव मंदिर प्रांगण में समाप्त हुई साथ ही मार्ग में सामाजिक, राजनीतिक संगठनों और आमजन ने फूल माला पहनाकर और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया ।एम-टू से पवन सिंह ने बताया कि एम-टू से लिखित परीक्षा व प्रशिक्षण प्राप्त कर चयनित हुए बालमुकुंद गाडरी स्पेशल फोर्स में 6 माह की कठोर ट्रैनिंग प्राप्त कर प्रथम बार आगमन पर विजय यात्रा निकालकर स्वागत किया गया। रैली में युवाओं, अभिभावकों और स्थानीय ग्रामीणों का उत्साह देखने लायक था। ढोल-नगाड़ों और देशभक्ति नारों के साथ फौजी का जगह-जगह फूलमालाओं से स्वागत किया गया। स्थापक मीना ने बताया कि यह रैली केवल सम्मान का प्रतीक नहीं, बल्कि युवाओं को प्रेरित करने का माध्यम भी है, जिससे वे देशसेवा की राह चुनें। ग्रामीणों ने फौजियों पर गर्व जताते हुए ऐसे आयोजनों को युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया।

Tags

Next Story