वार्ड 52 के कोली मोहल्ले में पेयजल संकट

वार्ड 52 के कोली मोहल्ले में पेयजल संकट
X

भीलवाड़ा के कोली मोहल्ला में जल संकट की समस्या दिन-ब-दिन गंभीर होती जा रही है। वार्ड संख्या 52 में पिछले एक महीने से पेयजल की आपूर्ति में कमी आई है, जिससे स्थानीय निवासियों को गर्मी में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

कोली समाज विकास एवं शोध-साहित्य समिति के अध्यक्ष रवि कुमार कोली ने जलदाय विभाग और जिला प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि समाज द्वारा कई बार शिकायतें करने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं निकला है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल संकट का समाधान नहीं किया गया, तो वे आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।

रवि कुमार कोली ने अवैध जल कनेक्शनों पर कार्रवाई की मांग की है, यह कहते हुए कि ऐसे लोग पानी का दुरुपयोग कर रहे हैं और इसके कारण ईमानदारी से बिल भरने वाले उपभोक्ताओं को भी पानी नहीं मिल रहा है। उन्होंने जलदाय विभाग से अपील की कि वे सर्वे कर यह सुनिश्चित करें कि केवल अधिकृत और भुगतानकर्ता उपभोक्ताओं को ही जल आपूर्ति हो, ताकि संकटग्रस्त परिवारों को राहत मिल सके।

क्षेत्रवासियों ने भी इस समस्या को लेकर अपनी आवाज उठाई है और जलदाय विभाग से उचित कार्रवाई की मांग की है।

Tags

Next Story