सांवरिया कच्ची बस्ती में पेयजल संकट, रहवासियों में रोष, जल्द हल का आश्वासन

भीलवाड़ा । शहर की सांवरिया कच्ची बस्ती काशीपुरी, 100 फीट रोड स्थित ओवरब्रिज के पास लंबे समय से चल रही पीने के पानी की गंभीर समस्या को लेकर मंगलवार को स्थानीय रहवासियों का आक्रोश फूट पड़ा। मोहल्लेवासियों ने चौराहे पर एकत्र होकर इस गंभीर स्थिति के खिलाफ विरोध जताया और राजस्थान जन मंच अध्यक्ष कैलाश सोनी को मौके पर बुलाकर समस्या से अवगत कराया।
कैलाश सोनी ने तुरंत जलदाय विभाग के सहायक अभियंता दिलराज मीणा को फोन पर पूरी जानकारी दी। इसके बाद भाजपा नेता व जन मंच अध्यक्ष कैलाश सोनी और जलदाय विभाग के ठेकेदार सुनील डागा मौके पर पहुंचे।
उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय विधायक अशोक कोठारी की अनुशंसा पर विधायक कोष से नई पाइपलाइन बिछाने की स्वीकृति दी गई है और इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। कुल 1300 मीटर लंबी HDPE पाइपलाइन बिछाने का कार्य आदेश जारी कर दिया गया है। इस योजना के तहत अब तक 700 मीटर पाइपलाइन का कार्य पूर्ण हो चुका है। हालांकि बारिश के चलते पक्की सड़कों की कटिंग की अनुमति नहीं मिलने से कुछ कार्य अभी रुका हुआ है।
नगर निगम से अनुमति मिलते ही शेष कार्य तेजी से पूरा कर, बस्ती के हर घर तक 160 एमएम मोटाई की नई पाइपलाइन से जलापूर्ति शुरू कर दी जाएगी। इस अवसर पर शिवप्रकाश चन्नाल, मुकेश आरजिया, शिव मोथा, राजकुमार बागरिया, राकेश गावरी, मुकेश गैगट सहित कई कॉलोनीवासी उपस्थित थे। जन प्रतिनिधियों ने भरोसा दिलाया कि शीघ्र ही समस्या का स्थायी समाधान किया जाएगा।
