भीलवाड़ा में तीसरे दिन भी जल संकट: 1 सितम्बर को पेयजल आपूर्ति ठप

भीलवाड़ा, : भीलवाड़ा शहर सहित पूरे जिले में लगातार तीसरे दिन, सोमवार, 1 सितम्बर 2025 को पेयजल आपूर्ति पूरी तरह बाधित रहेगी। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, परियोजना खण्ड-प्रथम, भीलवाड़ा के अधिशाषी अभियंता ने बताया कि भुंजरकला फीडर लाइन में बार-बार पावर ट्रिपिंग और रविवार शाम 4:20 बजे आकाशीय बिजली गिरने से गंभीर फॉल्ट उत्पन्न हो गया। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (AVVNL) इस समस्या को ठीक करने में जुटा है, लेकिन डब्ल्यूटीपी आरोली से जल आपूर्ति प्रभावित हो गई है।
इसके अतिरिक्त, अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा तिलिस्वा और भुंजरकला की 33 केवी फीडर लाइन पर चल रहे मेंटेनेंस कार्य के कारण 30 और 31 अगस्त को भी शहर में जलापूर्ति नहीं हो सकी थी। लगातार तीसरे दिन जल आपूर्ति बाधित होने से जिले भर में गंभीर जल संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है। स्थानीय निवासियों को पानी की कमी से जूझना पड़ रहा है।विभाग ने नागरिकों से जल संग्रहण कर आवश्यक व्यवस्था करने और इस असुविधा के लिए सहयोग करने की अपील की है।
