ड्रोन से रेकी और अचानक दबिश, भीलवाड़ा में बजरी माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई

X

भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली)। जिले में अवैध बजरी दोहन के खिलाफ पुलिस ने बड़ी और सख्त कार्रवाई को अंजाम दिया है। काछोला थाना क्षेत्र के चोरलिया गांव में बनास नदी के किनारे चल रहे अवैध बजरी कारोबार पर पुलिस की नजर लंबे समय से बनी हुई थी। योजना के तहत पहले ड्रोन की मदद से इलाके की रेकी की गई और जैसे ही पुख्ता जानकारी मिली, पुलिस टीम ने अचानक मौके पर दबिश दी।

इस कार्रवाई में अवैध रूप से बजरी का दोहन करते हुए 7 ट्रैक्टर और 1 जेसीबी मशीन को जब्त किया गया। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से बजरी माफियाओं में अफरा-तफरी मच गई और कई लोग मौके से फरार हो गए। पूरी कार्रवाई का नेतृत्व आईपीएस प्रशिक्षु माधव उपाध्याय ने किया। उनके साथ डीएसटी टीम इंचार्ज बंटी डायर और उनकी टीम मौजूद रही, जिन्होंने बेहद समन्वय के साथ ऑपरेशन को अंजाम दिया।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिले में अवैध गतिविधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जाएगा। चाहे बजरी माफिया हों या फिर ड्रग्स और एमडी जैसे नशे के कारोबार से जुड़े लोग, किसी को भी कानून से बचने नहीं दिया जाएगा।

Tags

Next Story