डीएसटी व बड़लियास पुलिस की अवैध बजरी परिवहन पर कार्रवाई, चार ट्रैक्टर ट्राली जब्त

डीएसटी व बड़लियास पुलिस की अवैध बजरी परिवहन पर कार्रवाई, चार ट्रैक्टर ट्राली जब्त
X

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर क्षेत्र के आकोला गांव के निकट बनास नदी किनारे आज शुक्रवार रात को जिला स्पेशल टीम व बड़लियास थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नदी किनारे लगे अवैध बजरी स्टोक से चार ट्रैक्टर ट्राली बजरी परिवहन करते हुए जब्त किया । बड़लियास थाना दिवान सुनील बेनीवाल ने बताया कि शुक्रवार रात को डीएसटी प्रभारी राजपाल सिंह व दिवान अशोक कुमार ने आकोला बनास नदी किनारे अवैध बजरी स्टोक से बजरी परिवहन कर ले जाते चार ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ा, चारों ट्रैक्टर ट्रॉली को बड़लियास थाने लाकर खड़ा किया, डीएसटी व बड़लियास पुलिस की इस कार्रवाई में क्षेत्र के बजरी माफियों में हड़कंप मच गया ।।

Tags

Next Story