शीतलहर के चलते भीलवाड़ा में कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों के लिए दो दिन का अवकाश घोषित

शीतलहर के चलते भीलवाड़ा में कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों के लिए दो दिन का अवकाश घोषित
X

भीलवाड़ा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार जिले में जारी शीतलहर और बढ़ती ठंड के प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने विद्यार्थियों को राहत दी है। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी के प्रस्ताव पर जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण जसमीत सिंह संधु ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए आदेश जारी किया है।

आदेश के अनुसार जिले में संचालित सभी राजकीय एवं निजी विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों के लिए 9 व 10 जनवरी 2026 तक अवकाश घोषित किया गया है। हालांकि इस अवधि में विद्यालयों का स्टाफ अपने-अपने विद्यालय में पूर्व की तरह उपस्थित रहेगा।

जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि उक्त आदेश की अवहेलना करने वाले विद्यालयों के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के प्रावधानों के अंतर्गत नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Tags

Next Story