तेज बारिश से नदी नाले उफान पर ,पुलिया टूटने से कई गावो का कटा संपर्क

तेज बारिश से नदी नाले उफान पर ,पुलिया टूटने से कई गावो का कटा संपर्क
X

शक्करगढ़ कस्बे सहित मेज नदी के ऊपरी क्षेत्र में जोरदार बरसात के कारण मेज नदी अपने पूर्ण उफान व वेग से बह रही है पानी की ज्यादा आवक होने से पास ही संचालित रामदेव भण्डारे में पानी घुस गया व आधे से ज्यादा भण्डारा पानी में डूब गया, भण्डारे में सो रहे कार्यकर्त्ता रामेश्वर प्रजापत,शिवराज मीणा, कालू लाल माली व लालाराम ने रात्रि को बाहर से आए यात्रियों को समय रहते ऊपरी क्षेत्र में लगें टीन शेड पर सुरक्षित पहुॅचा दिया गया वही पानी घुस जाने से भण्डारें में रखी 1 (एक) माह की सुखी राशन सामग्री सहित कई सामान बिस्तर, दरियाँ इत्यादि भी खराब हो गये, लेकिन भण्डारा समिति के कार्यकर्ताओं ने कहा कि नदी का पानी भण्डारे से हटने के बाद पुनः मेहनत कर भगवान रामदेव जी का भण्डारा पूर्व में तय समय तक चलाएंगे इसके लिए और दुगनी मेहनत करेंगे वही दूसरी ओर शक्करगढ़ उतरना , वाया माल का खेड़ा पर भोपलापुरा के पास पुलिया टूटने से कई गावो का संपर्क कट गया भीमपुरा बांध की चादर चलने से पुलिया पर पानी की आवक तेज हुई

खेड़ा बड़ माताजी पुलिया बाकरा में तीन फीट पानी पुलिया से उपर निकला क्षेत्र में पानी के तेज बहाव व अत्यधिक बारिश के चलते सेकडो बीघा फसल पानी में जल मगन हो गई , खेतो से फसल और कांटेदार झालिया पानी के तेज बहाव में बह गए

Tags

Next Story