प्रधान के प्रयास से कल्याणपुरा के ग्रामीणों की मांगे हुई पूरी, गांव में छाई खुशी की लहर

प्रधान के प्रयास से कल्याणपुरा के ग्रामीणों की मांगे हुई  पूरी, गांव में छाई खुशी की लहर
X

पारोली। वर्षों से बिरधोल पंचायत के कल्याणपुरा भैरुखेड़ा गांव के लोगों की कायम समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने कोटडी प्रधान करण सिंह कानावत को ज्ञापन सौंप पेयजल सुविधा, कुड़ी चौराहे से भैरूखेड़ा तक ग्रेवल सड़क और एक हैंडपंप की मांग रखी थी।

लंबे समय से चली आ रही ग्रामीणों की मांग पर प्रधान कानावत ने गंभीरता दिखाई तथा अधिकारियों को कड़ाई से निर्देश दिए तथा वादे के मुताबिक 24 घंटे में समस्या का समाधान हुआ तो ग्रामीणों के चेहरे पर खुशी छा गई। शुक्रवार को प्रधान कानावत ने ग्रेवल सडक निर्माण कार्य तथा हेड पंप तथा चंबल पेयजल योजना से जलापूर्ति की

तीनों मांगें पूरी कर दी गईं। अधिकारियों को आदेश देकर काम शुरू करवाया गया।

समस्या के त्वरित समाधान से ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई। हाथों हाथ 24 घंटे में समस्याओं का समाधान होने पर युवा भाजपा नेता देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने पंचायत समिति पहुंचकर प्रधान कानावत का आभार जताया। इस मौके पर मंडल उपाध्यक्ष राजेंद्र सेन, छगनलाल जाट, देवेंद्र सिंह खोलपूरा, डिप्टी बना जेतपुरा, बादर बंजारा, छगन बंजारा, श्यामलाल अमरा बंजारा, रामलाल बंजारा, किशन बंजारा, कालू बंजारा, रोशन बंजारा, मांगी बंजारा, रामा, आंसु सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

Tags

Next Story