डीएमआईएस पोर्टल पर पटवारी लॉगिन न होने से किसानों के मुआवजा फॉर्म अधूरे

डीएमआईएस पोर्टल पर पटवारी लॉगिन न होने से किसानों के मुआवजा फॉर्म अधूरे
X

बेरा भेरुलाल गुर्जर| जिले में राजस्थान डीएमआईएस पोर्टल पर पटवारी की आईडी मैप नहीं चलने से किसानों के अतिवृष्टि मुआवज के फॉर्म अपलोड नहीं हो रहे हैं जिससे किसानों को मुआवजे में देरी की संभावना बताई जा रही है पटवारी अक्षय कुमार जीनगर ने बताया कि रायला बनेड़ा बेरा रूपाहेली खुर्द लांबिया कला बरण बबराणा एवं कहीं जगह समस्या आ रही है पोर्टल पर मैप अपलोड नहीं होने की वजह से किसानों के फॉर्म आवेदन पेंडिंग पड़े हुए हैं समस्या ठीक होते ही जल्दी ही अपलोड कर दिया जाएगा

Next Story