मानसून की मूसलाधार बारिश से कोठारी नदी में पानी की आवक, छलके एनीकट

मानसून की मूसलाधार बारिश से कोठारी नदी में पानी की आवक, छलके एनीकट
X

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे सहित ढ़ेलाणा, बड़ला, बनकाखेड़ा, चावंडिया, ककरोलिया माफी, लसाड़िया, कांदा, पिथास, सोपुरा, अमरतिया, सोलंकिया का खेड़ा, खरेड़, खजीना, सालरिया, गुवारड़ी, रेड़वास, बलिया खेड़ा, गोठड़ा, कुड़ी, नोहरा, जित्यास, कालिरड़िया आदि कई गांवों में शनिवार को मानसून की पहली मूसलाधार बारिश हुई, सुबह से ही लगातार बारिश का दौर चल रहा है । मूसलाधार बारिश से जलाशयों में पानी की आवक शुरू हो गई, बारिश से सवाईपुर-सोपुरा मार्ग सहित कई जगहों पर जलभराव हो गया । वही सवाईपुर पुलिस चौकी परिसर में भी बारिश का पानी भर गया । क्षेत्र की प्रमुख कोठारी नदी में पानी की आवक हुई, वही ढ़ेलाणा गांव में शिव सागर तालाब के ऊपर बना एनीकट छलक गया और 2 इंच के चादर चलने लगी, जिससे तालाब में पानी की आवक हुई, चावंडिया के चामुंडा माता तालाब में पानी की आवक बनी हुई है । मूसलाधार बारिश से मानो गांव की गलियां व सड़के तलैया बन गई हो, वही खेत भी पानी से लबालब भर गए। बारिश का छोटे बच्चों ने खूब मजा लिया और अटखेलियां की । शाम तक भी रुक-रुककर बारिश का दौर चला रहा ।।

Tags

Next Story