सेंड स्टोन के अवैध खनन पर कार्रवाई: डंपर, ट्रैक्टर और पोकलेन मशीन जब्त, लगाया 6 लाख रुपए का जुर्माना

X
By - मदन लाल वैष्णव |15 May 2024 6:52 PM IST
अवैध खनन के विरूद्ध अभियान के अंतर्गात जिले में कुल 03 प्रकरण बनाकर किए 07 वाहन जब्त
भीलवाड़ा। बिजौलिया के केरखेड़ा गांव में राजस्व और खनिज विभाग ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की है। के पर खनन का काम कर रही मशीनें जब्त कर 6 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
- जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशन में जिले में चल रहे खनिजों के अवैध खनन/निर्गमन के विरूद्ध अभियान में बुधवार को भीलवाड़ा जिले में कुल 03 प्रकरण बनाकर 07 वाहन जब्त किये गये। 01 ट्रेक्टर-ट्रॉली एवं 01 डम्पर अवैध निर्गमन के दौरान गंगापुर पुलिस थाने द्वारा जब्त किये गए द्य तहसील बिजौलिया के केर खेडा क्षेत्र में खनिज सेण्डस्टोन का अवैध खनन करते हुए 1 क्रेन, 01 टैक्टर कम्प्रेशर, 02 मोटरसाईकल, 01 डम्पर जब्त की गई। आज दिनांक को अभियान के दौरान 3.61 लाख रूपये शास्ती राशि वसूली की गई।
अभियान के अंतर्गत उपखण्ड आसीन्द में अब तक 19 प्रकरण, उपखण्ड भीलवाडा में 20 प्रकरण, उपखण्ड बिजौलिया में 11 प्रकरण, उपखण्ड गंगापुर में 16 प्रकरण, उपखण्ड गुलाबपुरा में 12 प्रकरण, उपखण्ड हम्मीरगढ़ में 10 प्रकरण, उपखण्ड करेड़ा में 03 प्रकरण, उपखण्ड माण्डल में 04 प्रकरण, उपखण्ड रायपुर में 11 पकरण एवं उपखण्ड माण्डलगढ़ में 29 प्रकरण बनाये गये है। परिवहन विभाग द्वारा अब तक 44 प्रकरण बनाकर 1.62 लाख रूपये की शास्ती राशि वसूली गई है। अभियान के दौरान अब तक कुल 120.14/- लाख रूपये की शास्ती राशि वसूली गई है
Next Story
