शिविर में विकास अधिकारी ने शिक्षा कर्मचारियों को फटकारते हुए वेशभूषा सुधारने का निर्देश दिया

बेरा भेरुलाल गुर्जर | बनेड़ा उपखंड क्षेत्र के बेरा ग्राम पंचायत में राज्य सरकार के 2 साल पूरे होने के उपलक्ष में फॉलो अप कैंप के आयोजन में गिरदावर सर्किल बेरा विद्यालय में शिविर का आयोजन हुआ शिविर प्रभारी धर्मपाल परसोया ने ग्रामीणों की समस्या सुनी संबंधी विभाग को निस्तारण का आदेश दिया शिक्षा विभाग मैं लांबिया खुर्द के ग्रामीणों ने विद्यालय को मर्ज किए हुए बदंविद्यालय को फिर से शुरू करने के लिए मांग की थी जिस पर विकास अधिकारी ने शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को बुलाया लेकिन मौके पर सूरजपुर प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजकुमार शर्मा मौके पर पहुंच गए उसको देखकर। परसोया ने वेशभूषा देखकर फटकार लगाई कौन हो आप ऐसी वेशभूषा से लगता नहीं हो कि आप टीचर हो अपनी वेशभूषा सुधारे क्या बच्चों को शिक्षा दोगे आपका रिटायरमेंट कब है इससे पहले ही आपको ले लेना चाहिए फिर लांबिया पटवारी को बुलाकर कहा कि आपके 3 महीने से लंबित प्रकरण का समाधान नहीं हुआ है क्या कर रहे हो आप जनता का काम समय पर क्यों नहीं हो रहा है ग्रामीणों की समस्या आई है कि शमशान घाट दर्ज अतिक्रमण नामांकन सीमा ज्ञान कहीं समस्या पूर्व शिविर 24 नवंबर को लंबा में शिकायत आई थी उसका निस्तारण अभी तक क्यों नहीं हुआ इसकी रिपोर्ट बनेड़ा शिविर में पेश करें बेरा शिविर में ग्रामीणों नारायण लाल शर्मा ने बताया कि छागां का खेड़ा के ग्रामीणों की पानी की समस्या गंभीर है पिछले शिविर में भी एप्लीकेशन दी थी लेकिन समाधान नहीं हुआ बेरा में अतिक्रमण के मुद्दे पर ग्रामीणों ने शिकायत दर्ज करवाई बिजली विभाग की तो राम ही रुकाला विभाग कर्मचारियों के भरोसे है लेकिन कर्मचारी ग्रामीणों को परेशान करते हैं जसवंतपुरा ग्रेड पर ठेकेदार के अधीन कर्मचारी अपनी मनमर्जी से बिजली कटौती करते हैं किसानों को परेशान किया जा रहा है सरकार ने निर्धारित 6 घंटे बिजली कर रखी है लेकिन 3 घंटे भी बिजली नहीं मिल रही है ग्रामीणों ने जसवंतपुरा ग्रेड के ठेकेदार के अधीन कर्मचारियों को हटाने की मांग की गई बेरा आंगनवाड़ी कहीं सालों से जर्जर व्यवस्था में है जिसको खाली कर किराए पर बच्चों को पढ़ने के लिए मजबूर हैं लेकिन सरकार ने नई व्यवस्था नहीं की है अधिकारियों को भी सूचित किया गया है रिपोर्ट दे रखी है मरम्मत करवाई जाए अभी किराए के मकान में चल रही आंगनवाड़ी जो सरकार ₹200 किराया दिया जा रहा है जिससे गांव में भवन मिलना मुश्किल है पहलाद शर्मा ने बताया कि ब्राह्मणों के मोहल्ले में कहीं दिनों से पशुओं की बीमा पॉलिसी किसानों को वितरण की गई शिविर में बनेड़ा तहसीलदार विकास अधिकारी धर्मपाल परसोया नायब तहसीलदार पटवारी अक्षय कुमार जीनगर पटवारी परमेश्वरी जाट सचिव गिरधर सिंह जीएसएस के व्यवस्थापक सुदाम मंसूरी रामेश्वर लाल माली सुंमर सिंह विद्यार्थी मित्र नंदलाल गुर्जर एवं सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी शिविर में स्थित है
