धूमधाम से मनाया दशहरा पर्व

X
By - vijay |2 Oct 2025 6:55 PM IST
पुर। बुराई पर अच्छाई की विजय का महापर्व 'विजयादशमी' उपनगर पुर में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर शिव व्यायामशाला के उस्ताद जगदीश पहलवान एवं बजरंग व्यायामशाला के उस्ताद इंद्रमल के नेतृत्व में पहलवानों के अखाडे पुर के विभिन्न मार्गो में अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए दरक स्टेडियम पहुंचे जहां पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया। स्टेडियम में रंग बिरंगी रोशनी की गई थी जहां राम व रावण की सेना में भयंकर युद्ध के पश्चात बड़े मंदिर से लक्ष्मी नारायण के बेवाण में पधारे भगवान ने सूर्यास्त होने पर रावण का दहन किया। खचाखच भरे हुए स्टेडियम आतिशबाजी भी की गई।
Tags
Next Story
