भीलवाड़ा में नगर निगम चुनाव से पहले ई-बसों की राह मुश्किल, बस डिपो का काम अभी बाकी

भीलवाड़ा। प्रधानमंत्री ई-बस योजना के तहत शहर में 50 इलेक्ट्रिक बसें चलाने का सपना नगर निगम चुनाव से पहले पूरा होना मुश्किल लग रहा है। वर्तमान में भाजपा जिला कार्यालय के पास ई-बस डिपो का निर्माण कार्य न के बराबर चल रहा है। डिपो का 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है, जबकि शेष 20 प्रतिशत काम, जिसमें सीसी रोड और अन्य कार्य शामिल हैं, अभी बाकी है।
16,742 वर्ग मीटर जमीन पर बनाए जा रहे इस डिपो में चार्जिंग स्टेशन भी बनेगा। रूडसीको द्वारा लगभग 10 करोड़ रुपए का यह कार्य ठेकेदार मैसर्स बनवारी लाल सोमानी को दिया गया था। ठेकेदार को जून से भुगतान नहीं मिला है, जिसकी राशि लगभग 4 करोड़ रुपए है। भुगतान नहीं मिलने के कारण दिवाली पर भी डिपो का काम ठप हो गया था।
अब काम केवल कहने के लिए चल रहा है, जिससे डिपो बनना और ई-बसों का सड़क पर दौड़ना समय लगेगा। नगर निगम की योजना के अनुसार नीले रंग की ये बसें एसी और सीसीटीवी कैमरों से सुसज्जित होंगी। सभी बसों का टेस्ट किया जाएगा और सबसे पहले एक बस डेमो के लिए चलाई जाएगी। बसों का किराया सामान्य रहेगा और वे प्रतिदिन 180 से 200 किलोमीटर तक चलेंगी।
